राजेश कुमार वर्मा संग ठाकुर वरुण कुमार
कल्याणपुर, समस्तीपुर। कल्याणपुर थाने में दो विभिन्न कांडों में जप्त शराब का किया गया विनष्टीकरण किया गया। मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला
के कल्याणपुर थाना द्वारा दो विभिन्न कांडों 153/18 एवं 208/19 में जप्त 892 लीटर शराब का विनष्टीकरण अंचलाधिकारी अभयपद दास एवं इंस्पेक्टर कुमार बृजेश के समक्ष विनिष्टीकरण किया । जिसकी जानकारी थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने दिया।