अपराध के खबरें

देश में प्याज की कीमतें बढ़ी हैं तो इसकी एकमात्र वजह केन्द्र की मोदी सरकार है : विधायक


राजेश कुमार वर्मा

पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्त्तीपुर जिले के राजद विधायक ने देश में प्याज की कीमतें बढ़ने की वजह केन्द्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया है । उन्होंने कहा है की यदि देश में प्याज की कीमतें बढ़ी हैं तो इसकी एकमात्र वजह केन्द्र की मोदी सरकार है । राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन का आरोप है कि मोदी  सरकार जमाखोरी पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल रही है और उसी के चलते प्याज की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है और अब बिना कटे ही प्याज देशवासियो के आंसू निकाल रहा है l  राजद प्रवक्ता ने कहा कि देश में पिछले 10 दिनों के अंदर प्याज की कीमत 200 से 300 प्रतिशत तक बढ़ गई है । प्याज की कालाबाजारी हो रही है और इसे लेकर जनता में रोष है l भाजपा  सरकार को घेरते हुए श्री शाहीन  ने ये भी कहा है कि पर इस सरकार ने देश के नागरिको को  उनकी तकलीफें बढ़ाने का काम ही किया है l प्याज हर घर की रसोई की सबसे बड़ी जरूरत है और उसका दिन प्रतिदिन इस कदर महंगा होना चिंता का विषय है, लेकिन मोदी सरकार लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों और दिक्कतों से बेखबर है । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live