राजेश कुमार वर्मा संग अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर,बिहार (मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
समस्त्तीपुर में शिक्षक का रंगीन मिजाज सामने आया रसोईया के लड़की के साथ संलिप्त होने का लगा आरोप
।शिक्षक का रंगीला मिजाज सामने आया है । सूत्रों से मिली खबर के अनुसार समस्तीपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय विशनपुर के सरकारी स्कूल के टीचर अजय कुमार पासवान का उसी स्कूल के रसोईया के लड़की से अवैध संबंध का मामला उजागर हुआ है । उक्त शिक्षक के रंगीला मिजाज की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है । आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि इस शिक्षक को और रसोईया को स्कूल से निष्कासित किया जाए । वहीं जब हमारे संवाददाता ने स्कूल के शिक्षक अजय कुमार पासवान से बात करनी चाही तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से इन्कार कर दिया । आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ स्कूल में एकत्रित होकर रसोईया सहित रंगीन मिजाज शिक्षक को निलंबित करने की मांग किया ।