अपराध के खबरें

"गंगा स्नान मेले " का उद्घाटन विधायक ने फीता काटकर किया



राजेश कुमार वर्मा

समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । "गंगा स्नान मेले " का उद्घाटन विधायक ने फीता काटकर किया ।
समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कार्तिक पूर्णिमा के पूर्व संध्या पर समस्तीपुर प्रखंड के मोरदीवा पंचायत अंतर्गत बूढ़ी गंडक नदी के रसलपुर घाट पर लगने वाले दो दिवसीय "गंगा स्नान मेले " का उद्घाटन फीता काटकर किया l
इसके बाद उन्होंने शांति और सौहार्द के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे हवा में उड़ाए।
 इस मेले के उद्घाटन समारोह के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस प्रकार का मेला सामाजिक दुर्भावना व कुरीतियों को दूर भगाने व समाज को एक नई दिशा की ओर ले जाने का कार्य करता है ।
उन्होंने कहा कि विभिन्न त्योहारों पर देश में लगने वाले मेला हमारी  भारतीय संस्कृति व परंपराओं का बहुमूल्य धरोहर है इसके जरिए हमें अपने देश के गौरवशाली इतिहास का परिचय होता है l  प्राचीन काल से आयोजित होने वाले गंगा कार्तिक पूर्णिमा मेला अन्य मेलों में अपना महत्व रखता है l उन्होंने कहा कि मेले में आए सभी श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल, सार्वजनिक शौचालय एवं प्रकाश आदि की व्यवस्था की गयी है l
इसके बाद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ घाटों का निरीक्षण किया व आवश्यक निर्देश भी दिए। गंगा में दीपदान करने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता जिला राजद महासचिव रविन्द्र कुमार रवि, संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , स्वागत सम्बोधन  राजद नेताज्योतिष महतो व धन्यवाद् ज्ञापन मनोज पटेल ने की l मौकेपर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जिला राजद सचिव राकेश यादव , केवस पंचायत के मुखिया राजीव राय, छतौना के पूर्व मुखिया अर्जुन चौधरी , हकीमाबाद के पूर्व मुखिया वृजनंदन राय, राजद नेता  रविन्द्र रवि , मनोज पटेल , ज्योतिष महतो , अरविन्द राय, सुरेश राय, शाहनवाज हसीब , सुनील कुमार शोले, लक्ष्मण पासवान, मोo वशीर अहमद , विनोद महतो , आसिफ एकबाल, मनोज पासवान भी मौजूद थे l 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live