अपराध के खबरें

आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बेहतर इलाज के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़े, यही सरकार का लक्ष्य : नीतीश कुमार



राजेश कुमार वर्मा

समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
591 करोड़ 77 लाख की लागत से समस्तीपुर के नरघोघी में किया गया श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का शिलान्यास ।
समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखण्ड के नरघोघी गाँव में लगभग 592 करोड़ की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को किया। एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने शिलापट्ट अनावरण के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल की आधारशिला रखी। इसके बाद दीप प्रज्ज्वलन कर एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा की उनकी प्राथमिकता है की राज्य के गरीब लोग इलाज के नाम पर मजबुरी में राज्य से बाहर न जाये, इसके लिए सरकार दिन-रात काम कर रही है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नाम की चर्चा करते हुए उन्होने कहा की चूंकि राज्य सरकार के पास वर्ष 2012 से ही यह मामला था की समस्तीपुर में मेडिकल कॉलेज बनना है, लेकिन जमीन के अभाव के कारण यह कार्य मूर्तरूप नहीं ले पा रहा था, लेकिन रामजानकी ट्रस्ट ने आगे आकर जमीन देने में अपनी स्वीकृत प्रदान की, इसलिए प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज का नाम “श्रीराम जानकी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल” रखा गया है। जो राजनेता इस बात का विरोध कर रहे हैं की मेडिकल कॉलेज जिला मुख्यालय में न बनकर सरायरंजन के नरघोघी में बन रहा है, उन पर तंज़ कसते हुए उन्होने कहा की जब सबको पता था की वर्ष 2012 में ही इसकी स्वीकृति मिल गयी थी, तब क्यों नहीं ऐसे विरोधी लोग जिला मुख्यालय में जमीन उपलब्ध करवा पाये। राज्य सरकार के योजना एवं विकास मंत्री सह कल्याणपुर के विधायक महेश्वर हजारी का नाम लिए बिना मुख्यमंत्री ने कहा की हम तो उनसे बाद में पुछेंगे की आपने मीडिया में क्या बयान दिया है। ज्ञात हो महेश्वर हजारी जिले में हो रहे इतने बड़े सरकारी आयोजन से खुद को किनारा कर बुधवार को दरभंगा में रहें और दबी जबान से, समस्तीपुर जिला मुख्यालय में न बनकर नरघोघी में बन रहे मेडिकल कॉलेज पर अपनी नाराजगी भी मीडिया के माध्यम से जाहिर किये। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की जो व्यक्ति या दल क्षेत्रीय आधार पर इस मेडिकल कॉलेज का विरोध कर रहे हैं, उनके पार्टी के शासनकाल में एक भी मेडिकल कॉलेज बिहार को नहीं मिला है। सभा को समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, राज्य सरकार में मंत्री एवं समस्तीपुर जिला प्रभारी मंत्री बीमा भारती, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय एवं विधानसभा अध्यक्ष-सह-सरायरंजन विधायक विजय कुमार चौधरी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान ही मंगल पाण्डेय ने बताया की दिल्ली में केंद्र सरकार के द्वारा आहूत अहम बैठक के कारण देश के गृह राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद मंगल पाण्डेय कार्यक्रम में नहीं आ पाये, उन्होने वहीं से अपनी शुभकामनाएँ भेजी हैं। मंच पर जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता, पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी, विधान पार्षद हरिनारायण चौधरी, मोरवा विधायक विद्यासागर निषाद, विभूतिपूर विधायक रामबालक सिंह, वारिसनगर विधायक अशोक कुमार, विधान पार्षद राणा गंगेश्वर सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष रामसुमिरन सिंह, एलजेपी जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live