राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । चाईल्ड लाईन फाउंडेशन के निर्देश पर चाईल्ड लाईन दोस्ती सप्ताह का आयोजन किया । चाईल्ड लाईन फाउंडेशन के निर्देशानुसार चाईल्ड लाईन समस्त्तीपुर के कार्यकर्ताओं ने चाईल्ड लाईन दोस्ती सप्ताह मनाते हुऐ ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा सदर पुलिस उपाधीक्षक प्रीतिश कुमार, नगर पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार सिंह सहित बाल सरंक्षण पदाधिकारी के साथ ही किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों को कलाई बंध/ कलाई का पट्टा पहनाया गया । इस दौरान चाईल्ड लाईन टीम के रिशू कुमारी, राजकुमार, अजीत कुमार के साथ ही राकेश मंडल द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन समय समय पर किया गया । ज्ञात हो की चाईल्ड लाईन द्वारा दोस्ती सप्ताह १४ नवम्बर से लेकर २० नवम्बर तक मनाई जाएगी । इसके तहत अन्य विभागों के पदाधिकारियों को भी बच्चों द्वारा कलाई बंध पहनाया जाएगा । जिसके तहत सोमवार को जिलाधिकारी महोदय् सहित पत्रकार बन्धु को कलाई पर पट्टा बांधकर दोस्ती का वचन लेने का कार्य किया जाएगा उपरोक्त जानकारी चाईल्ड लाईन के सदस्य अजीत कुमार ने पत्रकारों को दिया ।