राजेश कुमार वर्मा संग अमरदीप ना० प्रसाद
समस्त्तीपुर ,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ शाखा की बैठक उजियारपुर में संपन्न हुआ ।
जिस के मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश प्रभारी पंडिता अंशु झा एवं जिला अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी को माला पहनाकर गायत्री मंत्र के साथ बैठक का आरंभ हुआ जिसमें सभी वक्ता ने अपना अपना विचार रखा श्री चौधरी ने बताया
विप्र समाज सदा से देश व समाज के कल्याण के लिए ही अपनी क्षमता का उपयोग करता रहा है,।
सभा को संबोधित करते हुए जिला प्रवक्ता पंडित राकेश झा ने बताया बावजूद इसके राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं ने वर्ण व्यवस्था की गलत व्याख्या कर समाज मे जातिगत भेदभाव पैदा करते हुए आरक्षण व्यवस्था को जो वोट बैंक का आधार बनाया है।
इसमें सबसे अधिक उपेक्षा ब्राह्मणों की हुई है।
मौजूदा दौर मे संवैधानिक व्यवस्था मे अलग-थलग पड़े समस्त ब्राह्मणों को एकजुट होकर अपने उत्थान के लिए स्वयं संघर्ष करने के साथ-साथ धर्म व संस्कृति के पतन की रक्षा के लिए समाज को दिशाहीन होने से बचाना भी ब्राह्मण का दायित्व होना चाहिए।
सर्व ब्राह्मण समाज के लोगों ने कही। राजनीति में स्वार्थ पूर्ति के लिए आरक्षण की व्यवस्था को बढ़ावा देने का विप्र समाज ने पुरजोर विरोध किया। साथ ही ब्राह्मणों की अस्मिता की रक्षा व सामाजिक व्यवस्था मे पिछड़ते रुतबे को पुनः कायम करने ब्राह्मण समाज के सभी घटकों को एक मंच पर आने के आव्हान की सार्थकता पर बल दिया गया।
मौके पर जिला सचिव पंडित रंजीत झा पंडित नंदलाल झा कुमार चंदन झा विशाल झा पंडित देव कांत झा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता सदस्यगण मौजूद रहे।