राजेश कुमार वर्मा संग अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर शहर के मोहनपुर में डॉ एस० के० चौधरी ने पत्रकार वार्ता कर क्रोनिक ऑब्स्ट्रुक्टिव पल्मोनरी डिजीज (कॉफ्ड) से बचाव के लिए धूलकण और तंबाकू से दूर रहने की सलाह दिए और उन्होंने बताया अक्सर ये बीमारी लड़की पर खाना बनाने और गाड़ी से निकले धूल के कारण मानव शरीर मेंं सीओ 2 की मात्रा बढ़ जाती है जिससे सांस लेने में तकलीफ होती है और हर्ट अटैक की शिकार बनते है लोग।पुरानी गाड़ी का उपयोग नही करना और यातायात के लिए सार्वजनिक गाड़ी या बस साइकिल का प्रयोग करना चाहिए।