राजेश कुमार वर्मा संग अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
समस्तीपुर के मोरवा निवासी राकेश रौशन जो दिल्ली एम्स के पास सार्वजनिक लंगर चलाते है। वो पर्यावरण जिस कारण से प्रदूषित होती है इसको देखते हुए पूरे देश वासियों को संदेश दिए कि पर्यावरण की सुरक्षा अनिवार्य रूप से करना चाहिये और छोटी दूरी के लिये वाहन का उपयोग कम करे । ताकि पर्यावरण सुरक्षित रहे।इन सभी बातो को देखते हुए राकेश रौशन ने दिल्ली से साईकिल पर चल कर लखनऊ होते हुए हजारीबाग झारखंड पटना महुआ होते हुए 14 वें दिन समस्तीपुर संध्या 5 बजे पहुचें । उनके समस्त्तीपुर पहुंचने पर अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् के कार्यकर्ता माला बुके और पौधा देकर भव्य स्वागत किया।
मौके पर मौजूद युवा कार्यकर्ता रामगोविंद, चंदन कुमार झा, स्वास्त्विक सक्सेना, सतीश कुमार, रजनी , राहुल कुमार श्याम, आशुतोष चौधरी, नंदलाल चौधरी, डी0के0 मोहन आदि सहित दर्जनों लोग मौजूद थे। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा