अपराध के खबरें

मिथिलांचल के विभिन्न शहरों में नकली रत्न की खरीद बिक्री ढोंगी कारोबारी के द्वारा धड़ल्ले से किया जा रहा है


राजेश कुमार वर्मा

दरभंगा/मधुबनी,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । मिथिला नगरी के दरभंगा, मधुबनी, जयनगर, समस्त्तीपुर, बेगूसराय शहर के आसपास के क्षेत्रों में काफी संख्या मे बिक रहे है नकली रत्न और उप रत्न! इसमें कुछ ज्योतिषी और कारोबारी भी शामिल है! लोगों को इस विषय की जानकारी न होने के कारण इसका भरपूर फायदा उठाया जा रहा है! आप सभी को यह जानना जरूरी है कि बिना जन्म राशि जाने कोई भी रत्न या उप रत्न नही पहनना चाहिए, दूसरी बात रत्न के बारे मे पहचान होना अति आवश्यक है! यह ध्यान रहे कि जन्म राशि जाने बिना कोई भी रत्न नुकसान कर सकता है! रत्न आजीवन नहीं पहनना चाहिए कारण ग्रहों की चाल बदलता रहता है व्यक्ति के राशि में कौन सी ग्रहों की चाल चल रहा है । उस अनुसार रत्न या उप रत्न धारण करे! जिस तरह से बुखार लगी हो तो बुखार की ही दबा खाना चाहिए न कि पेट दर्द का!
किसी को नकली रत्न देकर धन एकत्रित करना उचित नहीं! आप सभी लोगों से आग्रह है कि नकली रत्न खरीद कर अपना धन बर्बाद न करे! नकली रत्न आपको कभी भी फायदा नहीं करेगा! दरभंगा,मधुबनी, समस्त्तीपुर के कई क्षेत्रों मे नकली रत्न बिक रहे है! हम यह कह सकते है कि इस कारोबार मे कई नामी लोग भी शामिल हो सकते है!

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live