राजेश कुमार वर्मा संग अमरदीप प्रसाद
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय )। जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भागीरथपुर जुट मिल बांध किनारे अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर किया हत्या। समस्तीपुर में अपराधियों के मन मेंं पुलिस का कोई खौफ नही जहांं जब जो चाहा जिसको मौत के घाट उतारना है दिनदहाड़े 24 घंटे में किसी भी समय न घर मे न बाहर सुरक्षित है जिला वाशी। मृतक की पहचान भागीरथपुर निवासी रामप्रसाद राय के बेटे श्याम लाल राय के रूप में हुई है।जैसे ही गोली चलने की बात सुनी गैन में आग की तरह फैल गई और गांवों में दहसत और खौफ जदा हो गए ग्रामीण।मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं पुलिस ने घटना के पीछे का कारण आपसी विवाद बताया है।
बताया जाता है कि शीशम का पेड़ काटे जाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था, जिसमें एक शख्स की गोली मार कर हत्या कर दी गई। पुलिस के द्वारा शव को सदर अस्पताल लाया गया है।