राजेश कुमार वर्मा संग अभिनव कु० चौधरी
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक के महासचिव महेन्द्र प्रसाद शाही के निधन से जिले के शिक्षकों में शोक व्याप्त है। विदित हो कि स्व. शाही का निधन ब्रेन हेमरेज के कारण शनिवार की देर रात को पटना में हो गया। उनके निधन पर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ बालो यादव ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनका निधन प्राथमिक शिक्षक राजनीति के अध्याय का पराभव है।पिछले पचास वर्षों से भी अधिक समय से शाही जी ने अविभाजित बिहार ही नहीं अपितु देश शिक्षकों की सेवा की।यह उनके कुशल नेतृत्व का ही प्रतिफल है कि आज राज्य के शिक्षक सम्मानजनक वेतन प्राप्त कर रहे हैं।वे अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के भी संयुक्त सचिव थे। उनके निधन से संगठन को अपूरणीय क्षति हुई है।पूर्व जिला सचिव वेदानंद झा ने बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव एवं राजनीतिक पुरोधा महेंद्र प्रसाद शाही का निधन पर माध्यमिक शिक्षक संघ परिवार की ओर से शोक संवेदना प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति एवं उनके शोक संतप्त परिवार को सहन शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना करता है। शोक प्रकट करने वालों में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्य-सह-युवा शिक्षक नेता सिद्धार्थ शंकर,रंजीत कुमार, सुभित कुमार, मनोज कुमार मंगलम,मो.वसी इमाम,धीरेंद्र कुमार, दुर्गा नंद चौधरी,राजीव कुमार,सदानंद झा,मो.आसिफ इकवाल,जितेंद्र कुमार , शिवराज मणि, मुकेश कुमार ,समीर आंनद मिश्रा,शुभम कुमार, प्रवीण कुमार, गणेश कपूर,मनोज कुमार, शम्भू कुमार, आलोक कुमार,दिलीप कु.राय, नवीन कुमार सुमन,अमित कुमार, रास बिहारी चौधरी, अनिता कुमारी, प्रमोद कुमार, अमित भूषण, रणधीर कुमार, मो.सगीर,शिवेंद्र ठाकुर, निशिकांत झा, मो.इमरान, सिकंदर कुमार,पूजा कुमारी,पिंकी कुमारी, अमर कुमार,कमलेश पाठक ,बिनोद कुमार,विजय शंकर ठाकुर, सुकांत सिंह, राज कुमार,अमित भूषण,रणधीर कुम कुमारी, अशोक कुमार,उमेश शर्मा,,आनंद रंजन,जितेंद्र कुमार,दिवाकर कुमार,मुकेश कुमार, मो.शाहिद अविनाश कुमार,अनिल कुमार ,रमेश कुमार, दिवाकर प्रसाद सिंह,संतोष कुमार सहित जिले के समस्त शिक्षकगण मर्माहत में हैं।