अपराध के खबरें

नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन शक्ति उप केंद्र का भाकपा माले ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन करते हुऐ किया घेराव



राजेश कुमार वर्मा

उजियारपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन शक्ति उप केंद्र का भाकपा माले ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन करते हुऐ किया घेराव । जानकारी के अनुसार मंगलवार के दिन भाकपा माले उजियारपुर प्रखंड के चैता दक्षिणी शाखा के तत्वावधान में आज सैकड़ों किसानों ने चैता स्थित नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रिव्यूसन शक्ति उप केंद्र विरनामा तुला चैता पर अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर घेराव किया। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांगों में अविलंब लगे हुए चार एग्रीकल्चर ट्रान्सफार्मर में विद्युत आपूर्ति करने, सभी किसानों को विद्युत कनेक्शन देने, कैम्प में दिये गये आवेदक किसानों को विद्युत कनेक्शन देने, चैता, विरनामा, अन्गार, डढिया मुरियारो के सभी किसानों के लिए एग्रीकल्चर फीडर स्थापित करने, पोल, ताङ एवं ट्रान्सफार्मर की अविलंब व्यवस्था करने, आन लाइन आवेदन किये हुए सभी किसानों को क्रिषी कनेक्शन देने, बचे हुए किसानों को भी कनेक्शन देने सहित अन्य मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन स्थल पर शाखा सचिव दिलीप कुमार राय की अध्यक्षता में हुए सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव कॉमरेड महावीर पोद्दार ने कहा कि सरकार बिजली विभाग का निजीकरण कर दिया है जिससे ठेकेदारों का मनोबल सातवें आसमान पर है। विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं ठेकेदारों के सांठ गांठ के कारण घोर लापरवाही वरती जा रही है जिससे किसानों के सैकड़ों एकड़ में लगे गन्ना का फसल जहां सूख रहा है वहीं खेतों में नमी की कमी के कारण गेहूँ की बुआई बाधित हो रही है।सरकार सिर्फ घोषणा कर रही है,किन्तु पदाधिकारी उसे लागू करने में विफल है। नौकरशाही पर सरकार का लगाम नहीं है। सभा को शाखा सचिव विमल कुमार दास, राम जिनीस राय, विनोद राय, वरूण राय, देवी राय, राम उचित राय, राम दयाल सहनी, कारी सहनी, पन्कज कुमार सहनी,मौजे सहनी, गणेश राय, वन्टी पाण्डेय, विनोद कुमार राय, मनोज राय,बबलू सहनी लक्ष्मी राय सहित अन्य साथियों ने सम्बोधित किया। जे इ सदानन्द साहु से मांगों पर वार्ता हुई जिन्होंने 31 /12/2019 तक सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। मांग पूरा नहीं होने पर कार्यपालक अभियंता का धेराव करने का महावीर पोद्दार ने ऐलान किया। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live