राजेश कुमार वर्मा
उजियारपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । प्रखंड के महेशपट्टी पंचायत स्थित एम आर जनता महाविधालय के प्रांगण में महान गणितज्ञ वशिष्ठ ना, सिंह के निधन पर प्राचार्य राम बाबू रजक की अध्यक्षता तथा मीडिया प्रभारी प्रो, प्रवीण कुमार झा (प्रेम) के संचालन में शोक सभा का आयोजन किया गया। संचालन करते हुए प्रो, प्रेम ने कहा कि-वो सही मायने में गुदरी में छिपे बिहार के लाल थे। जिस पर हम सभी को गर्व हैं। इस अवसर पर प्रो, एच सी राय, प्रो, राम बाबू राय, प्रो, राम विवेक साह, प्रो, राम किशोर साह, प्रो, चन्द्रभूषण, प्रो, अमर नाथ ठाकुर, प्रो, राम बिलास महतो, प्रो, शिव शंकर चौधरी, प्रो, अनिल कुमार साहु, प्रो, धर्मेन्दर कुमार, विष्णु देव ठाकुर,शैलेन्द्र सिंह, महेन्द्र यादव, राम किशुन प्रसाद, सुरेश राय, उमेश ठाकुर, अजय कुमार, प्रो, राम बहादुर चौधरी आदि ने भी शोक व्यक्त किया।