अपराध के खबरें

नगर परिषद समस्त्तीपुर के सफाई कर्मचारियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर विकास विभाग सहित जिला प्रशासन को दिया ज्ञापन



लेखालिपिक पर लगाया करोड़ों रुपये के गबन का आरोप

राजेश कुमार वर्मा

समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । नगर परिषद समस्त्तीपुर के सफाई कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर विकास विभाग, पटना के साथ ही नगर परिषद उप सभापति जिलाधिकारी, अनुमंडलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर थानाध्यक्ष, श्रम अधीक्षक समस्त्तीपुर सहित दरभंगा प्रमंडलीय आयुक्त दरभंगा को एक मांग पत्र भेजकर समस्याओं के निदान की मांग किया है । बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ जिला शाखा समस्त्तीपुर के बैनर तले सरकारी बस स्टैण्ड के परिसर में संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार राम-२ की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया । उक्त बैठक में सफाई कर्मचारियों के द्वारा पूर्व में किए गए सभी समझौते पर बारी-बारी से समस्याओं के साथ ही मांगों की पूर्ति नहीं होने के कारण आन्दोलन करने का निर्णय लिया गया । नगर परिषद सफाई कर्मचारियों ने सभा को संवोधित करते हुऐ अपनी मांगों में १२ माह के बकाया वेतन की राशि को भुगतान करने के साथ ही कर्मचारियों से काटी गई भविष्य निधि की राशि को सूद सहित १९९४ से अब तक का जमा करने, सेवा निवृत्त होने पर दिये जाने वाले पत्र को नहीं देकर मौखिक रूप से सेवा से मुक्त करने के साथ ही सेवानिवृत्ति पत्र निर्गत करने,कार्यरत कर्मचारियों का एल० आई० सी० बंद कर दिया गया उसे चालू करवाने के साथ ही अनुकंपा के आधार पर बहाली नहीं करने के साथ ही मृत सेवकों के आश्रितों के बजाए अन्य जाति के लोगों को बहाल करने, पेंशन उपलब्ध कराने के साथ दैनिक मजदूरों को स्थाई करने,सरकारी सर्कुलर के अनुसार बहाल करते हुऐ दैनिक राशि भुगतान करने, पूर्व समझौते के उल्लंघन करने के साथ ही पूर्व में हुऐ समझौते को लागू करने, लेखापाल और किरानी द्वारा सफाई कर्मचारियों को गुमराह करने,सरकारी मद से आऐ हुऐ वेतन मद की राशि को नाजायज ढ़ंग से भुगतान करने के साथ ही इस राशि का लेखा जोखा नहीं रखने सहित छठवें वेतनमान के नाम पर कर्मचारियों से चार-चार हजार रुपये चंदा के नाम पर अवैधानिक तरीक़े से वसूल करने, छठे वेतनमान लागू करने इत्यादि के साथ ही कर्मचारियों के सर्विस बुक गायब करने पुछे जाने पर धमकी देने के साथ ही संघ के पदाधिकारियों पर नगर परिषद के बाबूओं द्वारा हमला करने का आरोप नगर परिषद प्रशासन पर लगाया । उक्त बैठक में संघ के अध्यक्ष राजकुमार-२ सहित सचिव लालबाबू साह, राजेंद्र राम, जितेंद्र कुमार, जयलाल राम, छोटू, सोनू,पंकज, अमित, रीता देवी, मंजू देवी, रेखा, अन्नू, पूनिया देवी, मुस्कान, काजल देवी, रूपा देवी इत्यादि सहित सैकड़ों नगर परिषद के स्थायी/अस्थायी सफाई कर्मचारी मौजूद थे । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live