राजेश कुमार वर्मा संग दीपक कुमार शर्मा
ताजपुर,मोरवा/ समस्त्तीपुर, बिहार (मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । आज ग्राम पंचायत राज गुनाइ बसही में किसान चौपाल का आयोजन किया गया । जिसमें सहायक तकनीकी प्रबंधक रविन्द्र कुमार ने बताया कि रसायनिक खाद को छोड़ जैविक खेती से ना सिर्फ आपकी लागत में कमी होगी बल्कि मिट्टी के साथ आपका स्वस्थ भी अच्छा रहेगा । साथ ही किसानों को बताया गया कि जो भी किसान मशरूम उत्पादन, वर्मी कंपोस्ट और मधुमक्खी पालन कर स्वरोजगार करना चाहते है वो कौशल परिशिक्षण लेकर अपना रोजगार कर सकते है साथ ही बताया कि डीज़ल अनुदान के लिए डीज़ल कैश मेमो में किसान पंजीयन संख्या अनिवार्य रूप से लिखवा कर ही आप डीज़ल अनुदान करगे जिस से आपका आवेदन सत्यापन कर के आगे भेजा जा सके।मौके पे किसान सलाहकार सचिदानंद साहनी ,बिनोद कुमार, श्याम कुमार और चन्देश्वर कॉपर ,राजीव रंजन कापर,बासुदेव सहनी ,रामएकबाल मंडल, रामबृक्ष सहनी, रामपुकार सहनी, रामाशीष कापर के साथ सैकड़ो किसान उपस्थित हुए। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा