अपराध के खबरें

मध्यमवर्गीय परिवार के बेटी ने हासिल की सफलता, दिया गुरुजनों और माता-पिता को क्रेडिट।

पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार

मधुबनी जिले के जयनगर के एक मध्यम परिवार की बेटी रेशम ने बीएचयू से उच्च शिक्षा के बाद पहले प्रयास में एसबीआई सहायक क्वालीफाई किया, बढ़ाया जयनगर का मान।
हमारे देश के पीएम मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारों के बीच शहर के खर्गा रोड के एक मध्यम परिवार के दिपक खर्गा की छोटी बेटी रेशम ने न केवल बीएचयू से उच्च शिक्षा ग्रहण किया। बल्कि प्रथम प्रयास में केरियर बनाने वाले चार परीक्षाओं के किले को भेदने का काम किया। फिलवक्त वह एसबीआई सहायक पद के लिए फाईनल क्वालीफाई किया है।
इसके अतिरिक्त बैंक के स्केल टू ऑफिसर,आरआरबी, एफसीआई एकाउंडेड तथा लेबर नियोजनालय मंत्रालय के ईएसआईसी परीक्षा में किला भेदी है। पर फाईनल रिजल्ट वेटिंग में है।
किसी ने सच कहा है कि इरादा बुलंद हो तो,कामयाबी मिलना दूर नही। समाजिक कार्यकर्ता सह स्वर्ण आभूषण के व्यापारी दिपक खर्गा व अनिता देवी की प्रथम पुत्री स्नेहा भी उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में पीओ है। पुत्र दिपांशु एमबीबीएस के छात्र है। रेशम में बताया कि फिलवक्त एसबीआई सहायक ज्वांईन कर रही है, उक्त रिजल्ट आने का इंतजार है। रेशम ने अपने संघर्षों का श्रेय निरंतर पढ़ाई तथा मां, पिता, गुरूजन का आशीर्वाद बताते हुये कहा कि हर माता पिता को अपने पुत्री पर पुरे भरोसे के साथ आगे बढ़ाना चाहिए। ताकि घर की बेटियों मायका व ससुराल व समाज को खुशहाल करने में तत्पर रहेगी।इस मौके ओर उनके पूरे मोहल्ले और शहर मे खुशी का माहौल है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live