अपराध के खबरें

24 में से 10 नामांकन रद्द करने वाला यूनिवर्सिटी का पहला कॉलेज बना एल० के० भी० डी० ताजपुर - सुरेंद्र


रद्द नामांकन को पुनर्वहाल करे निर्वाचक मंडल वरना आंदोलन -जितेंद्र

सत्ताधारी संगठन के दबाव में नामांकन किया गया रद्द - आशिफ होदा

राजेश कुमार वर्मा

ताजपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 25 नवंबर 2019 ) । 24 में से 10 नामांकन रद्द किया जाना आश्चर्य का विषय है। इतने बड़े पैमाने पर नामांकन रद्द करने वाला एलएनएमयू का एलकेभीडी पहला कॉलेज बन गया है। इसकी शिकायत यूनिवर्सिटी निर्वाचन पदाधिकारी से की जा रही है। अगर इसे सुधार कर नामांकन को पुनः बहाल नहीं किया जाता है तो छात्र संगठन आइसा,इनौस समेत अन्य संगठनों को साथ लेकर जोरदार आंदोलन चलाएगी। उक्त बातें सोमवार को आइसा जिला प्रभारी सह भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा। उन्होंने कहा कि एलएनएमयू के अंतर्गत सिर्फ एलकेवीडी कॉलेज ताजपुर एकमात्र ऐसा कॉलेज बन गया है जो 24 में से 10 नामांकन रद्द कर दिया है। माले नेता ने कहा कि बिना अंकपत्र का छात्रों का नामांकन ही नहीं होता है। वैसी स्थिति में अंक पत्र जमा नहीं किए जाने का बहाना बनाकर नामांकन रद्द किया जाना गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि छोटी- मोटी त्रुटि अभ्यर्थी को फोन से बुला कर सुधार करवाया जाता है। कोई कागजात मिस होने पर पुनः मांग लिया जाता है । लेकिन एलकेवीडी कॉलेज निर्वाचक मंडल सत्ताधारी संगठन के दबाव में बड़े पैमाने पर नामांकन रद्द कर दिया है जो छात्र विरोधी कदम है । यूनिवर्सिटी निर्वाचन पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी जाएगी और सुधार करने की अपील किया जाएगा। ऐसा नहीं करने पर जोरदार आंदोलन चलाया जाएगा। सोमवार को एक इमरजेंसी बैठक में आइसा के जितेंद्र साहनी, इनौस के आशिफ होदा आइसा प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह,भाकपा माले के प्रभात रंजन गुप्ता,शिवबालक केसरी, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह आदि ने एक इमरजेंसी बैठक में उक्त आशय की घोषणा की गई। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live