निरीक्षण के दर्मियान अनुपस्थित प्रधानाध्यापिका को निलंबित करने का दिया निर्देश
राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । गुरूवार के दिन क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी शंशाक शुभंकर द्वारा राजकीय उत्क्रमित मध्यविधालय मोहनपुर का औचक निरीक्षण किया गया । इस निरीक्षण में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना -शिक्षा के साथ ही जनसंपर्क पदाधिकारी सहित जिले के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। जिलाधिकारी ने अपने सघन निरीक्षण में हरेक वर्ग कक्षों का निरीक्षण किया ।वहींं कक्षा में चल रहे पाठ्यक्रम का भी अवलोकन किया । इसके साथ ही विधालय के शौचालय परिसर का भी निरीक्षण किया साथ ही विधालय में बन रहें मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही छात्रों एंव अध्यापकों की उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया गया । निरीक्षण के समय प्रधानाध्यापिका बिना अवकाश स्वीकृति कराये अनुपस्थित पायी गई। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिक्षा को जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानाध्यापिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया । वहीं अध्यापिका अर्चना कुमारी को भी बिना छुट्टी स्वीकृति के ही अनुपस्थित रहने के कारण तत्काल प्रभाव से वेतन बंद कर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिक्षा को जिले के सभी सरकारी विधालय में शिक्षण कार्यक्रम सुचारू रूप से चलाने का निर्देश दिया । इसके साथ ही विधालयों में अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया । उपरोक्त जानकारी जनसम्पर्क पदाधिकारी कुमार गौरव द्वारा पत्रकारों को प्रेस विज्ञप्ति के डिजिटल माध्यम से दूरभाष पर दिया । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा