राजेश कुमार वर्मा संग जहांगीर
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय १५ नवंबर १९ ) । समस्तीपुर जिला स्थापना दिवस समारोह में गुरुवार की देर रात बिहार के प्रसिद्ध लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने बिहार के पारंपरिक लोक गीतों की प्रस्तुति कर समस्तीपुर वासियों का दिल जीत लिया। उन्होंने गणेश वंदना मंगल के दाता भगवन बिगड़ी बनाई जी गाकर अपने कार्यक्रम की शुरुआत की और फिर राजा जनक जी के बाग में अलबेला रघुवर आयो जी, राम जी से पूछे जनकपुर के नारी बता द बबुआ लोगवा देत काहे गारी बता द बबुआ, हमारा आम अमरैया बड़ा निक लागेला सैया तोहरी मड़ैया बड़ा निक लागेला और जिस धरा पर हमने जन्म लिया वही हमारा मान है ए बिहार की धरती तुझ पर जीवन कुर्बान है सहित अनेक गीतों को सुना कर उपस्थित श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया । उनके साथ सुजीत कुमार ने कैसियो पर, राजन कुमार तबला पर, सोनू कुमार पैड पर, कुलदीप कुमार नाल पर और कुमार पिंटू ने बैंजो पर संगत किया । उक्त मौके पर सैकड़ो श्रोता देर रात तक जमें रहें ।