राजेश कुमार वर्मा संग संजय कुमार
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे इम्प्लाईज़ एसो की केन्द्रीय कमिटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय अधिवेशन को सफल बनाने हेतु मण्डल अध्यक्ष उमेश रजक एवं मण्डल मंत्री लालबाबू राम के नेतृत्व में कर्मियों का एक जत्था विशेष कोच में सवार हो चेन्नई के लिए प्रस्थान किया। मण्डल मंत्री लालबाबू राम ने जंक्शन पर कर्मियों संबोधित करते हुए कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एल बैरवा एवं राष्ट्रीय महामंत्री अशोक कुमार के नेतृत्व में संविधान दिवस के अवसर पर इस कई मांगो के आलोक में चेन्नई में दिनांक 26 नवंबर को विशाल अधिवेशन का आयोजन किया गया है, जिसमे रेल में निजीकरण एवं निगमीकरण को तत्काल बंद करने, निजी क्षेत्र व न्यायपालिका में एससी/एसटी वर्ग के लिए आरक्षण लागू करने, रेल में रिक्त पड़े पदों को तत्काल एससी/एसटी वर्ग के बैकलोग से भरने, एसो को शाखा स्तर तक अन्य ट्रेड यूनियनों के समान समस्त सुविधाएं देने सहित कुल 11 मांगो को राष्ट्रीय अधिवेशन के माध्यम से सरकार के समक्ष रखा जाएगा, अधिवेशन को रेल मंत्री पीयूष गोयल, रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगड़ी, संसदीय कार्य एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी के साथ कई राष्ट्रीय स्तर के नेतागण संबोधित करेंगे।