अपराध के खबरें

नोटबंदी की बरसी को " काला दिवस " के रुप में राजद ने मनाते हुऐ केन्द्र सरकार के प्रति विरोध प्रकट किया


राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
नोटबंदी की बरसी को " काला दिवस " के रुप में राजद ने मनाते हुऐ केन्द्र सरकार के प्रति विरोध प्रकट किया ।
 समस्तीपुर प्रखंड राजद ने  इसे "काला दिवस (ब्लैक डे)" के रूप में मनाकर विरोध दर्ज किया  l  अपने उदगार व्यक्त करते हुए स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा की मोदी  सरकार बिना तैयारी के नोटबंदी के मैदान में कूद पड़ी। आर्थिक व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई । सरकार ने राजनीतिक फायदे के लिए अर्थव्यवस्था को  ठप किया और असली कालेधन पर कुछ नहीं किया l विधायक श्री शाहीन ने कहा की गरीब, मजदूर, किसान परेशान हों गए l उनके घर में चूल्हा नहीं जला। सब्जीवाले और  किसान के पास सब्जियां सड़ गईं । सरकार ने ऐसा क्यों किया इसका सही जवाब देना चाहिए ?  नोटबंदी के कारण 104 लोगों की मौत हो गई l जब जाली नोट नहीं, कालाधन वापस नहीं आया. भ्रष्टाचार और आतंकवाद नहीं रुका तो आखिर इसका जिम्मेदार कौन है ?
श्री शाहीन ने कहा की मोदी सरकार का यह कदम अविवेकपूर्ण , तानाशाही व जनविरोधी तथा अघोषित आपातकाल की पर्याय था l इतिहास मोदी सरकार के हिटलरशाही रवैये के लिए कभी माफ नहीं करेगा l
वही दूसरी श्रीमती सोनिया गाँधी , श्री राहुल गाँधी और श्रीमती प्रियंका गांधी से एसपीजी सुरक्षा वापस लेने के गृह मंत्रालय के फैसले पर राजद ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है l राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने सुरक्षा कटौती को लेकर  चिंता व्‍यक्‍त करते हुए इसे साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार नफरत की राजनीति कर रही है l कुछ महीने पहले  पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी से भी एसपीजी सुरक्षा वापस ले लिया गया था l  पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव जी तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव , पूर्व सांसद पप्पू यादव की भी सुरक्षा में कटौती पहले ही मोदी सरकार कर चुकी है l
सुरक्षा घटाने का फैसला राजनीति से प्रेरित है क्योंकि गाँधी परिवार लगातार मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों व हर मोर्चे पर विफलता को लेकर उनकी आलोचना कर रहे थे l विधायक शाहीन ने आशंका जताई कि केंद्र की ओर से सुरक्षा घटाए जाने के फैसले के बाद गाँधी परिवार के साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है l  यदि गाँधी परिवार को कुछ होता है तो इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित साह जिम्मेदार होंगे l  उन्होंने कहा कि जो केंद्र के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, उनकी आवाज को कुचला जा रहा है l गाँधी परिवार की सुरक्षा घटाने का फैसला राजनीतिक है l यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण , निराशाजनक , अलोकतांत्रिक व निंदनीय पहलु है l
मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जिला उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी , युवा राजद के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव , प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , जिला महासचिव रामकुमार यादव , जिला राजद सचिव राकेश यादव , राजद नेता रितेश कुमार पिंकू , जयलाल राय, रविंद्र कुमार रवि , मनोज पटेल, ज्योतिष महतो , मनोज पासवान आदि मौजूद थे । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live