राजेश कुमार वर्मा
पूसा/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । चाईल्ड लाईन समस्त्तीपुर के धावा दल द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों का किया गया निरीक्षण । मिली जानकारी के अनुसार 29 नवम्बर १९ शुक्रवार के रोज 29 को पूसा प्रखंड के वैनी ओ पी थाना क्षेत्र अंतर्गत में चाईल्ड लाईन समस्त्तीपुर के धाबादल की टीम द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों में संयुक्त रूप से छापेमारी की गई। इस छापेमारी के दौरान प्रतिष्ठानों के मालिकों से अपील की गई कि वो अपने अपने प्रतिष्ठान में नाबालिग बच्चों से काम ना लें,इस धाबादल की टीम में पुलिस बल वैनी ओ पी,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अरुण कुमार, रंजीत कुमार एवं चाइल्डलाइन के टीम मेम्बर राज कुमार व अवधेश कुमार शामिल थे ।