अपराध के खबरें

कॉलेज के चाबी का गुच्छा जबरदस्ती छीनकर ले जाने का प्राचार्य ने लगाया आरोप


राजेश कुमार वर्मा


समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । एम० आर० जनता कालेज महेशपटटी के राम बाबू रजक ने थाना उजियारपुर में एक आवेदन दिये कि 12.11 को छुट्टी के दिन महाविद्यालय कर्मी विष्णु देव ठाकुर  से चाभी लेकर महाविधालय के पूर्व अध्यक्ष अनीकुर रहमान तथा उर्दू के शिक्षक राहत हुसैन महाविधालय से छेड़छाड़ किये हैं । जबकि 13.11 से इंटर का पंजीयन आरम्भ होना हैं। सभी समान बन्द हैं। अभिलम्ब हस्तक्षेप कर चाभी दिलवाया जाय। आज इस बाबत थाना से जाँच में उजियारपुर पुलिस आई भी परन्तु  दोनों ही महाविधालय, में उपस्थित नहीं थे। कर्मी विष्णु देव ठाकुर ने पुलिस के सामने भी स्वीकार किया है कि चाभी वो लोग जबर्दस्ती छीनकर ले गये। मालूम हो की एम० आर० कॉलेज के प्रधानाचार्य रामबाबू रजक  रामबाबू रजक ने उजियारपुर थाने को आवेदन देकर कहा है कि कॉलेज कर्मी विष्णु देव ठाकुर से उनके दवा दुकान बाबू लाल चौक पर मोहम्मद अनिकुल रहमान पिता स्वर्गीय मोतिउर रहमान निवासी महेश पट्टी व मोहम्मद राहत हुसैन पिता अब्दुल कयूम निवासी चकनसील थाना पातेपुर जिला वैशाली, महाविद्यालय कर्मी एमआर जनता कॉलेज महेश पट्टी व अनीकुल रहमान का साला नाम ना मालूम आए और कॉलेज के सभी कमरों का ताला के चाबी का गुच्छा जबरन छीनकर भाग गए । कॉलेज के प्रधानाचार्य ने आशंका व्यक्त किया है कि गत रात्रि में सभी उपयुक्त व्यक्ति कॉलेज में से बहुमूल्य कागजात की चोरी कर गए हैं और कर दिए होंगे । जिससे कॉलेज का कार्य संभालने और करने में कठिनाई उत्पन्न हो सकती है । विदित हो कि 13 नवंबर 2019 से ही इंटरमीडिएट के छात्रों का रजिस्ट्रेशन प्रारंभ है। ऐसी परिस्थिति में रजिस्ट्रेशन का फॉर्म भरना असंभव सा लगता है । इस कारणवश छात्रों का रजिस्ट्रेशन कार्य में बाधा आ रही है और छात्र उग्र भी हो सकते हैं और कॉलेज में तकरार एवं शांति भंग होने की संभावना बढ़ गई है । उन्होंने 11 नवम्बर  19 के द्वारा उजियारपुर थाने को सूचना कार्यालय सहायक विष्णु प्रसाद ठाकुर के द्वारा दिलाया । फिर भी अभी तक थाना प्रभारी द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है । आगे बताया है कि आवेदन उपरांत थाने से पुलिस पदाधिकारी द्वारा जांच हेतु कॉलेज परिसर में पुलिसकर्मी भी पहुंचे तो उनलोगों की अनुपस्थिति के कारण किसी भी प्रकार की कार्यवाई नहीं हो सका है । उन्होंने थाना प्रभारी से अनुरोध किया है कि चाबी का गुच्छा यथाशीघ्र दिलाया जाए ताकि कॉलेज का काम सुचालू हो सके । उपरोक्त सारी जानकारी प्राचार्य के हवाले से दिया गया हैं।


إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live