अपराध के खबरें

देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण पर नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया



राजेश कुमार वर्मा

समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण पर नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय के ऊपर नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आर० एस ०बी० महाविद्यालय काशीपुर समस्तीपुर के सभागार में देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन श्री धर्मेश कुमार सिंह वरीय उप समाहर्ता सा जिला खेल पदाधिकारी समस्तीपुर डा०अभिलाषा सिंह पूर्व एनएसएस अधिकारी एवं श्री भुवनेश्वर राम प्राचार्य आरएसबी महाविद्यालय समस्तीपुर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया श्री धर्मेश कुमार सिंह वरीय उप समाहर्ता ने कहा आज बहुत गर्व की बात है कि नेहरू युवा केंद्र से जुड़े ग्रामीण प्रतिभावान युवाओ को मौका दिया गया। ग्रामीण परिवेश में अच्छे अच्छे वक्ता कलाकार एवं खिलाड़ी हैं जिन्हें मंच नहीं मिलता मंच दिलाने का काम नेहरू युवा केंद्र ही करता है, जो कि युवाओं का बड़ा ही संगठन है। उप निदेशक श्री शिवजी पांडे ने नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर भी नेहरू युवा केंद्र एवं उसके उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डालने । डॉक्टर अभिलाषा सिंह पूर्व एनएसएस ने कहा कि देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण पर गांव के प्रतिभावान युवाओं जिले से लेकर स्टेट तक अपना प्रतिभा दिखाने हेतु यह संस्था बहुत अच्छे मंच हैं। श्री साकेत बिहारी मिश्रा डीजी नामित सदस्य ने भी विस्तार चर्चा युवाओं के विकास पर किया। जजों के रूप ए०एजाज अंग्रेजी विभाग , निधि कुमारी हिंदी विभाग से वर्ष 2018 19 प्रथम विजेता समस्तीपुर स्वाति तृतीय विजेता 2018 19 जिला भाषण प्रतियोगिता ने बहुत तर्क वितर्क कर अपना निर्णय दिया । श्री संजय कुमार बबलू जिला स्वयंसेवी संगठन समस्तीपुर, पूर्व रा० स० कृष्ण कुमार विधान अपना विचार रखे .।समस्तीपुर जिले के 20 प्रखंडों से 60 प्रतिभागियों ने जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें प्रथम साकेत राज द्वितीय रितिका सिन्हा तृतीय जयराम प्राप्त स्थान प्राप्त किया प्रथम पुरस्कार के तौर पर ₹5000 की राशि द्वितीय पुरस्कार के तौर पर ₹2000 की राशि एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में ₹1000 की राशि को प्रमाण पत्र के साथ विजय प्रतिभागियों मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले देश को राज्य स्तर पर पटना में राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा । मुख्य अतिथि श्री धर्मेश कुमार सिंह उप समाहर्ता द्वारा नव चयनित राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया। जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में उपस्थित अतिथियों के स्वागत साल एवं स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर देकर सम्मानित श्री उमेश प्रसाद लेखापाल नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर ने किया तथा भाषण प्रतियोगिता एवं कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डालें मंच का संचालन नीरजेश कुमार एन वाई वी रोसरा ने किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में लक्ष्मण कुमार, आशा कुमारी, सुशील कुमार, उमेश, संदीप कुमार राम ,धर्मेंद्र कुमार, राजमणि कुमारी, अंशु कुमारी इत्यादि सक्रिय सहयोग किया। धन्यवाद ज्ञापन श्री लक्ष्मण कुमार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक समस्तीपुर ने किया।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live