राजेश कुमार वर्मा
उजियारपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । ट्रैक्टर से चपाकर हुआ एक व्यक्ति की मौके पर मौत दूसरा घायल ।
मिली जानकारी के अनुसार अभी अभी रात्रि के करीब ९.३५ बजे में सातनपुर में एन एच २८ पर बाबा बर्फानी होटल के सामने में ट्रैक्टर चालक के धक्के से एक व्यक्ति की चपाकर हुई मौके पर मौत वहीं साथ के दूसरा व्यक्ति हुआ बुरी तरीक़े से घायल । जिसे स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस जीप से निकटतम अस्पताल इलाज हेतू ले जाया गया है । जहां बुरी तरीक़े से हुऐ घायल का इलाज किया जा रहा है । खतरा से बाहर बताया जा रहा है । वहीं मृतक की पहचान गंगापुर निवासी देवन के रुप में किया गया है । उपरोक्त जानकारी मो० शौकत अली के द्वारा दूरभाष पर दिया गया है।