राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । "न्यूरोसाइकाइट्री क्लिनिक " का उद्घाटन स्थानीय विधायक ने फीता काट कर किया । समस्तीपुर शहर के काशीपुर रोड स्थित रामस्वरूप कॉम्प्लेक्स में "न्यूरोसाइकाइट्री क्लिनिक " का उद्घाटन स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने फीता काट कर किया । मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता Dr. S. A. Alam, MBBS, M.D (Psychiatry) , संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , स्वागत सम्बोधन मोo परवेज आलम तथा धन्यवाद् ज्ञापन मोo शोऐब आलम ने की । कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि व स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन तथा अन्य आगत अतिथियों का स्वागत Dr. S. A. Alam ने पाग, चादर , माला व मोमेंटो से किया l इस दौरान स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि यह " न्यूरोसाइकाइट्री क्लिनिक " जिलावासियों को सही एवं त्वरित ईलाज देने में कारगर सिद्ध होगा। क्लीनिक खुलने से जिले के लोगोंं को बेहतर चिकित्सा सेवा के लिए जिले से बाहर नहीं जाना होगा। गरीब तबके के लोग जो पैसे के अभाव में बेहतर इलाज नही करा पाते है, उनके लिए विशेष सुविधा उपलब्ध है। यह क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। विधायक श्री शाहीन ने कहा कि साइकोथेरेपी एक मनोविज्ञानिक पद्धति है जिसके जरिये हमारे जीवन के भीतर हो रही कई तरह की समस्याओं का समाधान किया जाता है l यह समस्याए सिर्फ mental illness या mental disorder तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसके जरिये रिश्तोंं में सुधार, social skills का बढ़ाना, नकरात्मक विचारो में बदलाव लाना, व्यवहार में बदलाव, वजन घटाना, नशे से मुक्ति, डर, तनाव और चिंता से छुटकारा पाया जा सकता है । उन्होंने कहा कि मनोरोग (न्यूरो) से संबंधित बीमारी का इलाज विशेषज्ञ चिकित्सक की सलाह के बाद ही कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई बीमारियों में दवा की जरूरत नहीं पड़ती। वह महज व्यायाम या फिर काउंसिलिंग से ठीक हो जाती है। जबकि कुछ बीमारियों में सर्जरी बहुत जरूरी होती है। आगे विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि समस्तीपुर शहर में "न्यूरोसाइकाइट्री क्लिनिक " खुल जाने से यहाँ ऑटिज्म नर्वस सिस्टम, डिप्रेशन, आब्सेशन ,सोशल फोबिया , बच्चे में दृष्टि, श्रवण दोष या असामान्य व्यवहार की तुरंत मनोचिकित्सक व काउंसलर से समुचित ईलाज संभव हो सकेगा । मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन सिंह , जिला राजद उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , सरपंच विष्णु राय, मुखिया चंदन कुमार , राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , मोo शोऐब , मोo आजाद, डाo एस. ए. आलम , श्रीमती तनयिम फातमा, उमेश प्रसाद यादव , दीपक यादव , मोo परवेज आलम , मोo शमशाद , मोo मिनहाजुल इस्लाम , डाo राजेश राय, उमेश महतो, रामविनोद पासवान , निलेश कुमार अप्पू , रंजीत कुमार रम्भू इत्यादि सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद थे ।