अपराध के खबरें

विधापति राजकीय महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा प्रशासन


जिला पदाधिकारी ने लिया जायजा,अधिकारियों को दिए निर्देश

राजेश कुमार वर्मा
विद्यापतिनगर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । भक्त व भगवान की नगरी विधापतिधाम में आगामी 10 से 12 नबंबर तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय विद्यापति राजकीय महोत्सव की तैयारियों को लेकर गुरूवार को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने जायजा लिया। जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने समारोह स्थल (रेलवे मैदान) का जायजा लिया। उन्होंने सांस्कृतिक मंच समेत विशाल दर्शक पंडाल निर्माण के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। डीएम ने बताया कि महोत्सव की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।महोत्सव को लेकर विद्यापतिधाम उगना महादेव मंदिर, विद्यापति स्मारक सहित आसपास के इलाके में रंग-रोगन कराने के उपरांत प्रकाश की उत्तम व्यवस्था, साफ-सफाई की जाएगी। इसके अलावा गैलरी युक्त भव्य पंडाल का निर्माण करवाया जा रहा है। ताकि आगंतुकों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के मद्देनजर जगह-जगह होर्डिंग्स,तोरण द्वार बनवाया गया है।वाहनों की सुव्यवस्थित पार्किंग बनाने सहित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने समारोह स्थल रेलवे मैदान का स्थलीय निरीक्षण के दौरान एसडीओ विष्णुदेव मंडल से कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी प्राप्त की।इस दौरान पुलिस अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये बताया कि कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती,कलाकारों के लिये सुरक्षा व समुचित व्यवस्था,श्रद्धालुओं को महोत्सव के दौरान रखी जाएगी। उन्होंने जगह-जगह पार्किंग व्यवस्था,ड्रॉप गेट निर्माण कार्य का जायजा लिया।वहीं संग्रहालय का अवलोकन भी किया। मौके पर एसडीओ विष्णुदेव मंडल, डीएसपी कुंदन कुमार,डीसीएलआर ज्ञानेंद्र कुमार,प्रशिक्षु आरडीओ प्रकृति नैनन,सीओ अजय कुमार,अमरनाथ चौधरी,जदयू प्रदेश सचिव धीरेन्द्र कुमार सिंह,मुुखिया प्रेमशंकर सिंह,पूर्व मुखिया गणेश गिरी कवि,नगर जदयू अध्यक्ष सुनील कुमार बमबम,अनिल सोनी,कैलाश पासवान,सतीश गिरी आदि मौजूद रहेे । दूसरी ओर विधि व्यवस्था को लेकर हुआ विचार विमर्श
जिलाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय परिसर में महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की । इसमें विधि-व्यवस्था को लेकर प्रशासन को मुस्तैदी का निर्देश देते हुए स्थानीय लोगों से महोत्सव की सफलता हेतु सहभागिता की अपील की । 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live