अपराध के खबरें

गर्ल्स हाई स्कूल के प्रांगण में बने शौचालय छत विहीन,विद्यार्थी खुले में शौच करने को मजबूर


 राजेश कुमार वर्मा

 समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । गर्ल्स हाई स्कूल के प्रांगण में बने हैं लगभग 8 शौचालय की स्थिति रुम छत विहीन है । जिससे  छात्राओं को शौचालय का इस्तेमाल करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । बिहार सरकार द्वारा लोहिया स्वच्छता अभियान के नाम पर लाखों रुपए शौचालय के नाम पर बंदरबांट हो रहा । वही शिक्षण परिधि में छात्राओं के लिए बनाए गए हजारों रुपए का शौचालय को एक मात्र सीट बैठाकर छोड़ दिया गया है । इसके लिए ना ही कमरा बनाया गया है और ना ही छत डाला गया । ऐसी परिस्थिति उस समय देखने को मिली जब हमारे संवाददाता राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा के निरीक्षण करने स्कूल विद्यालय परिसर में प्रवेश किया। लेकिन प्राचार्य मीरा कुमारी द्वारा विद्यार्थियों के नजदीक जाने से मना करते हुए पत्रकारों को अपने चेंबर में डीपीओ  योजना के कृष्ण मोहन के समक्ष बैठा दिया गया । वही  राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में शिक्षकों द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही थी ।  प्राचार्य मीरा कुमारी ने बताई की प्रथम पाली में 481 बच्चे का केंद्र बनाया गया था । जिसमें 37 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे वहीं दूसरी पाली में 481 छात्रों के विरुद्ध 443  छात्र-छात्राओं के उपस्थिति दर्ज की गई । उन्होंने कहा  कि शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा का संचालन किया जा रहा हैं । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live