राजेश कुमार वर्मा संग अमित कुमार
शाहपुर पटोरी/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । पिस्तौल एवं चोरी के बाइक के साथ रात्रि गश्ती में पुलिस ने किया बदमाश को गिरफ्तार ।
रात्रि गश्ती के दौरान पटोरी पुलिस ने तारा धामौन के 26 नंबर गुमटी के पास दो बाइक सवार युवक को संदिग्ध स्थिति में रोककर तलाशी ली पीछे बैठे बदमाश एसआई विनय पासवान, टाइगर मोबाइल रणविजय कुमार, अमित कुमार, रौशन कुमार से उठा पटक करते हुए अंधेरे के लाभ लेकर फरार हो गया। उसके पास से एक पिस्तौल पकड़ा गया वही बाइक चला रहे बदमाश अरैया निवासी राम प्रवेश राय के पुत्र राजू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।