अपराध के खबरें

सैकड़ों नम आंखों ने समाजसेविका शारदा देवी को अंतिम विदाई दी


स्थानीय काली स्थान स्थित श्मशान में हुआ अंतिम संस्कार

विधायक समेत बड़ी संख्या में राजनीतिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए शोक सभा में

राजेश कुमार वर्मा संग अमरदीप ना० प्रसाद

ताजपुर/समस्त्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 16 नवंबर 2019 ) । ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के मोतीपुर निवासी भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह की मां सह महिला संगठन ऐपवा के सक्रिय सदस्य शारदा देवी (80) का आकस्मिक निधन गत रात उनके मोतीपुर स्थित आवास पर हो गई। इससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनके आवास पर शनिवार को सुबह से ही मृतक के अंतिम दर्शन करने एवं शोक व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा। इसमें कई राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी शामिल थे। स्थानीय विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन, राजद के कपील राय, मानीकचंद्र राय, विश्वनाथ राम, भाजपा के राजीव सुर्यवंशी,राज कुमार राय, रालोसपा के रामनाथ सिंह, पत्रकार मुकुल उपाध्याय आदि प्रमुख थे। वहीं दूसरी ओर मोतीपुर वार्ड-10 में भाकपा माले के जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इसे माले जिला कमिटी के मिथिलेश कुमार, प्रखंड कमिटी सदस्य शिवबालक केशरी, प्रभात रंजन गुप्ता, मनोज कुमार, बासुदेव राय, संजय शर्मा, मो० गुलाब,ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, मलित्तर राम, देवन साह, मनोज राय, रौशन कुमार, समाजसेवी जीतेंद्र कुशवाहा,राजा कुमार, अमरजीत कुमार,ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह समेत बड़ी संख्या में उपस्थित महिला- पुरूषों ने दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि देकर उन्हें समाज के प्रति समर्पित कार्यकर्ता की संज्ञा दिया।
अंत में मृतक का अंतिम संस्कार स्थानीय काली स्थान स्थित श्मशान में किया गया।मृतक के छोटे पुत्र मोतीलाल सिंह ने मुखाग्नि दी। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live