अवैध शराब की बोतलें भी गांधी स्मारक के दिवाल पर
राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्त्तीपुर शहर के स्टेशन चौक पर स्थित गांधी स्मारक परिसर इन दिनों सड़क पर नाले के गंदा पानी बहने के कारण नारकीय बना हुआ है । बताया जाता है कि गांधी स्मारक के बगल में बने हुऐ नाले के भर जाने के कारण और इसके गंदा को साफ सफाई नहीं किए जाने को लेकर नाले की गंदा पानी नाले के ऊपर से होकर बीच सड़क पर बहने लगा है । जिसके कारण आसपास के दुकानदारों में महामारी फैलने की आशंका घर कर गया है । जानकारी के अनुसार नगर परिषद कर्मियों द्वारा स्टेशन के सामने कूड़े-कचरे का भी ससमय उठाव नहीं किया जाता हैं और ना ही रोजाना साफ सफाई ही किया जाता है । जिसके चलते स्टेशन चौक के आसपास कुड़े कचरे के ढ़ेर लगातार देखने को मिल जाता है । वहीं गांधी स्मारक के बगल में बने नाले के साफ सफाई नहीं करने के साथ ही इसके गंदे पानी का बहाव नहीं होने के कारण नाले के भर जाने से उसके गंदा पानी सड़क पर दूसरा नाले के पानी बहाव का रूप ले चुका है जो गांधी स्मारक के सामने से दूसरी ओर बंगाली टोला की ओर मुड़ गया है । गांधी स्मारक के सामने से सड़क किनारे बहकर नाले का रूप ले चुका हैं । नाले की पानी के सड़े हुए होने से इसके सड़ांध से राहगीरों के साथ ही स्थानीय दुकानदार लोगों का जीना मुहाल हो गया है ।लेकिन नगर परिषद कर्मी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है । इस संदर्भ में कई एकबार समाचार भी प्रकाशित हुआ है फिर भी नगर परिषद प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंगता है । दूसरी ओर स्टेशन चौक पर शराब की बिक्री अवैध रूप से किए जाने की भी चर्चा है सुनने को मिल रही है। जिसका उदाहरण है गांधी स्मारक के दीवाल पर रखे गए शराब की खाली बोतलें। ताज्जुब की बात है कि एक तरफ सरकार कहती है की बिहार में शराबबंदी है । दूसरी तरफ जिले के चौक चौराहों पर शराब के अनगिनत खाली बोतलें इधर-उधर फेंकी मिल जा रही है । आखिर में यह बोतल आ कहां से रहा है । इस बात का जवाब किसी भी प्रशासनिक महकमे में नहीं है । शहर की नाक स्टेशन चौराहा की नारकीय स्थिति का आखिर जिम्मेवार कौन हैं..?? रेल प्रशासन या जिला प्रशासन..?? ऐ सोचनीय विषय बन गया है.. देश के चिंतको के लिए आखिर अगली पीढ़ी को क्या जबाव दूंगा । समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा