राजेश कुमार वर्मा संग अमित कुमार
शाहपुर पटोरी /समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । जीएमआरडी कॉलेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । पटोरी
अनुमंडल क्षेत्र के स्थानीय जीएमआरडी कॉलेज मोहनपुर समस्तीपुर के प्रधानाचार्य कक्ष में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सीनेट चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित प्रोफ़ेसर रामागर प्रसाद एसोसिएट प्रोफेसर एवं विभाग अध्यक्ष संस्कृत विभाग का सम्मान समारोह मनाया गया प्रधानाचार्य कक्ष में प्रधानाचार्य ने बुकेलेट, चादर एवं फूल माला से स्वागत किया गया। समारोह में प्रोफेसर प्रसाद को महाविद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय डॉक्टर संतोष कुमार ,डॉक्टर लक्ष्मण यादव ,प्रो० दिनेश प्रसाद , डॉक्टर सूर्य प्रताप, प्रो० आफसा बनो, छात्रसंघ परिवार से सरोज कुमार, अमित कुमार, उदय, अजय शिक्षक तक कर्मचारी दीनानाथ साहू ,रामदयाल राय , युगल किशोर राय, रत्नेश कुमार ,मंजू, राजेश नंदन, सीमांत कुमार ,रुदल राय ,राजिंदर कुमार इत्यादि ने बधाई दिया विदित हो कि प्रोफ़ेसर रामायण प्रसाद इलेक्शन रोल बी के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति कोठी से निर्विरोध चुने गए इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के छात्र-छात्राएं एवं एनएसएस स्वयं सेवक ने काफी उत्साहित हुए छात्र व छात्राओं में उदय कुमार झा अजय कुमार गुड्डू कुमार रविंद्र कुमार अमन कुमार राहुल सुजाता कुमारी बिंदु कुमारी पूजा कुमारी आदि उपस्थित थे।