राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पी. एच. डी. प्रवेश परीक्षा 2019 में मनोविज्ञान विभाग, आर. बी. कॉलेज, दलसिंहसराय के तीन विद्यार्थी लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. जिनके नाम आफरीन उरूज (session: 2015-17), रश्मि कुमारी (session:2016-18), पूजा कुमारी (sessiin: 2017-19) हैं. इनके लिखित परीक्षा पास करने पर डॉ बिमल कुमार, विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग, डॉ राज किशोर राम, मनोविज्ञान विभाग एवं प्रधानाचार्य डॉ दिलीप कुमार ने भी बधाई दिए. 25 एवं 27 नवम्बर को इनलोगों का इंटरव्यू प्रस्तावित हैं, जिसके पास करने के साथ ही इनका पी. एच. डी. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी ।