राजेश कुमार वर्मा संग अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
व्यवहार न्यायालय परिसर में आतंकी होने के शक पर पुलिस ने खदेड़ कर एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया । मालूम है कि
समस्तीपुर में इन दिनों अपराधियों का आतंक के बीच कोर्ट कैम्पस बंधक बना हुआ है । वहीं कोर्ट हाजत के पास से हथियार के साथ एक आतंकवादी होने का शक के आधार पर नगर पुलिस ने खदेड़ कर हिरासत में लिया । नहीं तो आज फिर कोई बड़ी घटना घटित होती । पुलिस की तत्परता के कारण रूका । लोगों में चर्चा है की हिरासत में लिए गये आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहा था । दहसतगर्द लेकिन नगर पुलिस की तत्परता ने एक बड़ी घटना को होने से रोक लिया और खदेड़ कर हथियार बंद अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। इसके वजह से कुछ देर के लिए पूरे कोर्ट कैम्पास में दहशत का माहौल बन गया । हथियार के साथ गिरफ्तार होने वाले अपराधी को देखने के लिए न्यायिक परिसर में अधिवक्ताओं सहित स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गया,कोर्ट कैम्पस में मौजूद वकील ने बिना नाम बताए आतंकवादी होने की बात कह रहे थे कि कुछ दिन पहले ही कोर्ट कैम्पस में दिनदहाड़े गोली कांड हुई है । लगता है आज फिर कोई बड़ी घटना को आतंकवादी अंजाम देने आए थे ।मौके पर मौजूद पुलिस ने कुछ भी बताने से किया परहेज । पुलिस पदाधिकारी ने कहा की जांच होने के बाद ही साबित होगा की यह अपराधी है या आतंकवादी।