अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
समस्तीपुर जिला के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर के पास ट्रक और तेल टैंकर में हुई भीषण टक्कर में चालक जूझ रहा जिंदगी और मौत से । मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में तेल टैंकर और ट्रक के भिड़ंत के कारण तेल टैंकर से पेट्रोल का रिसाव होने लगा । जिसे देखते हुए वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने मुसरीघरारी थाना को इसकी सूचना दी जब मुसरीघरारी थाना के फोर्स मौके पर पहुंची तो देखा कि यहां पर अफरा तफरी का माहौल है और कोई अपने बोतल में और डब्बे में लोटे में बाल्टी में पेट्रोल लूट कर चलते बन रहे हैं और पुलिस के आने के बावजूद भी लोग पेट्रोल लूटते रहे और पुलिस मूकदर्शक बनी रही । मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोल टैंकर बरौनी के तरफ से आकर मुजफ्फरपुर की तरफ जा रही थी वही ट्रक मुजफ्फरपुर की तरफ से आकर बरौनी की तरफ जा रही थी । आमने सामने हुई टक्कर में दोनों वाहन हुआ चकनाचूर । चालक जीवन और मौत से अस्पताल में जूझ रहा हैं । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा