राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा का दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय महिला कब्बड्डी प्रतियोगिता समस्तीपुर शहर के महिला महाविद्यालय खेल ग्राउंड में आयोजित किया जायेगा।
महिला काँलेज के प्रिंसिपल डा.शंभू कुमार यादव ने बताया कि 14 से 15 नवम्बर तक आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता में मधुबनी, बेगूसराय, दरभंगा और समस्तीपुर जिले के विभिन्न काँलेजों की महिला कब्बड्डी टीमे भाग लेगी।
इस प्रतियोगिता की सफलता के लिए डा.रीता चौहान को आँगनाइजर सेक्रेटरी, सह काँडिनेटर मोहम्मद अब्बास अंसारी और दंगल कुमार सिंह बनाये गए हैं।