राजेश कुमार वर्मा संग विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले के स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में मंगलवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार संविधान दिवस मनाया गया । इस दौरान जिला जज ने उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों, वकीलों, कर्मचारियों सहित पारा विधिक स्वयं सेवकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ ही न्यायर्थियों को भारतीय संविधान के सन्दर्भ में संक्षिप्त जानकारी देते हुए लोगों को संविधान के प्रति जागरूक किया । इसके बाद उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारी ने एक साथ भारतीय संविधान के प्रस्तावना को पढ़ा वहीं जिला जज एवं न्यायिक पदाधिकारी ने एक साथ भारतीय संविधान के प्रस्तावना को पढ़ा । इसके साथ ही जिला जज ने सभी लोगों को मौलिक कर्तव्य के सन्दर्भ में बतलाते हुए जागरूक किया । मौके पर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश पियूष गोयल, ए.डी.जे सूचित कुमार श्रीवास्तव, सब जज आर. के द्विवेदी, डी.एल.एस सचिव राजीव रंजन सहाय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी देशमुख, दिव्या वशिष्ठ, न्यायिक दंडाधिकारी सुचित्रा सिंह, ज़िनन्त मंजूर, सी.बी राम, अभिषेक कुमार, अधिवक्ता संघ के अध्यक्षा किरण सिंह, सचिव विमल किशोर राय, वीरेंद्र ठाकुर, रामाशीष राय, ठाकुर विक्रम सिंह, परमेश्वर प्रसाद सिंह, अरुण कुमार चौधरी, रमेश प्रसाद सिंह, विवेक कुमार, रविशंकर चौधरी सहित सैंकड़ो अधिवक्ता एवं न्यायर्थी उपस्थित थे।