राजेश कुमार वर्मा
ताजपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 7 नवंबर 2019 ) । प्याज जमाखोरों एवं कालाबाजारियों को चिंहित कर छापेमारी समेत अन्य एवं कारवाई करे प्रशासन वरना भाकपा माले सरकार एवं प्रशासन की संयुक्त पूतला दहन से आंदोलन की शुरूआत करेगी। ये बातें गुरूवार को प्रखंड के मोतीपुर बंगली पर प्रखंड कमिटी की बैठक को बतौर अध्यक्ष संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सह आइसा- इनौस जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है। उन्होंने कहा है कि प्याज का बनावटी किल्लत बनाकर इसे 100 रूपये किलो में ताजपुर से जिला मुख्यालय तक बेचा जा रहा है जबकि क्षेत्र में सैकड़ों ट्रक 50 प्याज कालाबाजारी एवं जमाखोरों ने अपने गुप्त ठिकाने पर जमा कर रखा है। ब्रहमदेव प्रसाद सिंह,राजदेव प्रसाद सिंह, उपेंद्र राम, मुकेश कुमार गुप्ता, संजय शर्मा, बासुदेव राय, मलितर राम, मुकेश कुमार गुप्ता, हीरा सिंह, अमरनाथ सिंह, विजय कुमार आदि ने अपने- अपने विचार व्यक्त किए। बैठक से लिए गये निर्णय की जानकारी देते हुए सुरेंद्र ने कहा कि 16-17 नवंबर को मुख्यालय में आहूत जिला सम्मेलन को सफल बनाने एवं 9-10 नवंबर को मुख्यमंत्री के समक्ष खेग्रामस के द्वारा प्रदर्शन एवं राज्य सम्मेलन को सफल बनाने, नलजल योजना में अनियमितता, राशन वितरण में धांधली रोकने, भूमिहीन को वास की जमीन देने, पर्चाधारी को कब्जा दिलाने, सरकारी जमीन एवं जलस्रोतों पर दबंगों के कब्जे को हटाने आदि को लेकर प्रखंड- अंचल घेराव करने का निर्णय लिया गया है।
ताजपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 7 नवंबर 2019 ) । प्याज जमाखोरों एवं कालाबाजारियों को चिंहित कर छापेमारी समेत अन्य एवं कारवाई करे प्रशासन वरना भाकपा माले सरकार एवं प्रशासन की संयुक्त पूतला दहन से आंदोलन की शुरूआत करेगी। ये बातें गुरूवार को प्रखंड के मोतीपुर बंगली पर प्रखंड कमिटी की बैठक को बतौर अध्यक्ष संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सह आइसा- इनौस जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है। उन्होंने कहा है कि प्याज का बनावटी किल्लत बनाकर इसे 100 रूपये किलो में ताजपुर से जिला मुख्यालय तक बेचा जा रहा है जबकि क्षेत्र में सैकड़ों ट्रक 50 प्याज कालाबाजारी एवं जमाखोरों ने अपने गुप्त ठिकाने पर जमा कर रखा है। ब्रहमदेव प्रसाद सिंह,राजदेव प्रसाद सिंह, उपेंद्र राम, मुकेश कुमार गुप्ता, संजय शर्मा, बासुदेव राय, मलितर राम, मुकेश कुमार गुप्ता, हीरा सिंह, अमरनाथ सिंह, विजय कुमार आदि ने अपने- अपने विचार व्यक्त किए। बैठक से लिए गये निर्णय की जानकारी देते हुए सुरेंद्र ने कहा कि 16-17 नवंबर को मुख्यालय में आहूत जिला सम्मेलन को सफल बनाने एवं 9-10 नवंबर को मुख्यमंत्री के समक्ष खेग्रामस के द्वारा प्रदर्शन एवं राज्य सम्मेलन को सफल बनाने, नलजल योजना में अनियमितता, राशन वितरण में धांधली रोकने, भूमिहीन को वास की जमीन देने, पर्चाधारी को कब्जा दिलाने, सरकारी जमीन एवं जलस्रोतों पर दबंगों के कब्जे को हटाने आदि को लेकर प्रखंड- अंचल घेराव करने का निर्णय लिया गया है।