राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) बिहार राज्य के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डेय नशा मुक्ति व अपराध मुक्ति कार्यक्रम को संवोधित करने जिले के किशनपुर बैकुंठ पहुंचे । जानकारी के अनुसार वारिसनगर प्रखंड के किशनपुर बैकुंठ गॉव मे ईरा फाउंडेशन द्वारा आयोजित नशा मुक्ति व अपराध मुक्ति कार्यक्रम को सबोंधित करते हुए डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा बिहार में बच्चों का आदत ताङी, दारू, भांग, अफीम, चरस, जैसे चीजों पर है, नशा का ग्राफ राज्य में बढ़ रहा है, नशा मुक्त व अपराध मुक्त बनाने के लिए समाज के सभी वर्ग के लोगों को आगे आना पङेगा । उक्त कार्यक्रम के आयोजनकर्ता श्री शाहिल चन्देल ने कहा कि हम यह नशा व अपराध मुक्ति का कार्यक्रम बिहार के प्रत्येक गॉव मे करेंगे जिसमें आप सभी समाज के लोगों का साथ चाहिए । मौके पर डीजीपी के अगुवाई में पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन के साथ ही वरीय पुलिस अधिकारी सहित अविनाश सिंह चंदेल, रामजी चंदेल ,शंकर चौधरी (समाजसेवी ),प्रिंस सिंह, सहित हजारों लोग मौजूद थे। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा