राजेश कुमार वर्मा
उजियारपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कंपटीशन कैफ सह साइंस कोचिंग सेंटर की तरफ से उजियारपुर विज्ञान प्रतिभा खोज 2019 का आयोजन संत जेवियर्स एकैडमी रामचंद्रपुर अंधैल ,पतैली के प्रांगण में कराया गया आयोजक सुदर्शन कुमार चौधरी एवं अन्य निजी कोचिंग के शिक्षक गन के द्वारा इसका संचालन शांतिपूर्वक कराया गया इसमें हाई स्कूल हसौली कोठी पतैली , बेलारी , दसुआ , रेवाड़ी , एम एन डी रायपुर, सी एच, कन्या उच्च विद्यालय दलसिंहसराय, तथा अन्य उच्च विद्यालय के लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य उन गरीब मेधावी बच्चों की पहचान कर अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करना है चाहे वे आर्थिक रूप से कितने भी कमजोर क्यों नहीं हो साथ ही सभी छात्रों को मोबाइल पर संदेश के माध्यम से रिजल्ट की जानकारी दी जाएगी एवं जो भी इसमें अव्वल स्थान लायेंगे उन्हें साईकिल , टेबलेट पीसी , स्मार्टफोन , दीवाल की घडी, आदि देकर पुरस्कृत किया जाएगा इसमें सक्रिय रूप से शिक्षक मिथिलेश कुमार जितेंद्र कुमार पप्पू कुमार शत्रुघन कुमार सुशांत कुमार अजय कुमार , अवधेश कुमार सुजीत कुमार प्रियरंजन कुमार राम कुमार रंजीत कुमार बिट्टू कुमार सौरभ कुमार बबलू मिश्रा बृजेश कुमार पल्लवी भारती तन्नु प्रिया , स्वाति चौधरी हरी दर्शन प्रियदर्शन आदि मौजूद थे।