राजेश कुमार वर्मा संग अब्दुल कादिर
ताजपुर /समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 05 नवम्बर 19 ) । डॉ० लोहिया कर्पूरी विश्वेश्वर दास महाविद्यालय ताजपुर के सेवानिवृत्त पुस्तकालयाध्यक्ष विष्णुदेव यादव के आकस्मिक निधन पर प्रधानाचार्य डॉ. फर्जाना बानो अजीमी की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया । प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में बताया की दिवंगत यादव जी इस महाविद्यालय में सन 1977 से मार्च 2015 तक सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष से पुस्तकालयाध्यक्ष तक महाविद्यालय में सेवा दिए वे जिंदादिल व्यक्ति थे ।महाविद्यालय के किसी व्यक्ति को वे नाराज या चिंता में बैठे हुए देखकर तुरंत पूछते थे कि क्या दिक्कत है और प्रयास करते थे की सभी लोग हमेशा खुश रहे और हँसते रहे ,उनसे सभी छात्र छात्राएं भी हमेशा खुश रहते थे।इसके बाद सभी लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया ।
इस मौके पर डॉ.विनीता कुमारी, डॉ.प्रभात रंजन कर्ण, डॉ.जगदीश प्रसाद वैश्यंत्री, श्री रजत शुभ्र दास, डॉ.हरिमोहन प्र.सिंह, डॉ.संजीव कु.विद्यार्थी, डॉ.कु.सुषमा सरोज, डॉ.शहनाज आरा, डॉ.अविनाश कुमार, श्री बलराम कुमार, श्री आशुतोष कुमार, यदुनाथ शरण यादव श्री सरयुग महतो , राजकिशोर ठाकुर, बलिराम ठाकुर, अजीत कुमार, नितेश कुमार , रंधीर कुमार, उपेंद्र साह के अलावे छात्र छात्राओं में रानी, गुडिया, पुष्पा, श्वेता, श्रेया, अविनाश, दीपक, गौरव आदि शामिल हुए ।