राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । बिहार प्रदेश राजद के नए कप्तानपूर्व मंत्री जगदानंद सिंह के बनने पर राजद नेताओ में दौड़ी खूशियों की लहर । पूर्व मंत्री श्री जगदानंद सिंह के बिहार प्रदेश राजद के नए कप्तान बनने पर राजद नेताओ नें हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है l हर्ष व्यक्त कर बधाई देने वालों में पूर्व मंत्री अशोक सिंह , पूर्व विधायक अशोक प्रसाद वर्मा , नगर परिषद् के सभापति तारकेश्वरनाथ गुप्ता , मुनेश्वर सिंह , चन्द्रिका प्रसाद सिंह , प्रोफेसर राजेन्द्र भगत , रामवरण महतो , मोo अरमान सदरी, मोo मुराद , उर्मिला देवी , प्रांतीय नेता ललन यादव , विपीन सहनी, मोo नसीम अब्दुल्लाह , पूर्व प्रमुख जवाहर राय, सत्यविंद पासवान , अरविन्द राय उर्फ डोमन राय, मोo सिराज अंसारी , प्रेम राय, प्रोफेसर सत्यनारायण राय, जिला पार्षद शम्भु भूषण यादव , जिला पार्षद रंजन पासवान , नन्द किशोर महतो , प्रांतीय नेता चंदन प्रसाद , पप्पु यादव , कमलकांत राय, प्रभु नारायण राय, मोo परवेज आलम , मोo कलाम खान , कैप्टन सत्यनारायण राय, गंगा प्रसाद यादव , लक्ष्मी कांत निराला, राजाराम यादव उर्फ बुलबुल यादव , जगदीश राय, देवेन्द्र सिंह , श्याम किशोर कुशवाहा , मोo युसूफ, मोo जाबिर, राजीव सर्राफ, रामकलेवर ठाकुर , लक्ष्मी यादव , सदानंद झा , खुदनेश्वर यादव उर्फ तम्बू पहलवान , यदु महतो , प्रमोद कुमार राय, उमेश प्रसाद यादव , प्रोफेसर जितेन्द्र प्रसाद , मन्नू पासवान , रामबाबू राय, राकेश , पिंकी राय, पूनम देवी , बेबी साह, प्रोफेसर कमलेश राय, सरपंच महेश राय, रविन्द्र कुमार रवि , अजित यादव , उमाशंकर यादव , अखिलेश यादव , संतोष सिंह , रामकुमार राय, मनोज राय, जयशंकर यादव , मोo चीना, विजय कुशवाहा , नागमणि , अभिषेक यादव , अरविन्द शर्मा , सुरेश राय, अरविन्द राय, अशोक साह, शिव शम्भु, मोo आफो, मोo फैयाज अहमद , मोo शाहनवाज हसीब , लालबहादुर पंडित , प्रमोद पंडित , मोo अकबर अली , मोo फैसल आलम मन्नू , मोo शौकत , प्रदीप पासवान , विश्वनाथ राम, राजेन्द्र राम, विमल पासवान , देवेन्द्र महतो , राकेश कुशवाहा , अरुण कुशवाहा , अर्जुन चौधरी , राजीव राय, मनोज पटेल , ज्योतिष महतो , बुलेट कुमार , मोo जिया खान , संतोष राय , मोo अहमद रजा उर्फ मिन्टू, सुमन कुमार संजय , संजय नायक , अमरजीत चौधरी , प्रभात कुमार , नवीन कुमार , हर्ष आनंद , सुमित यादव , अंकित राज, मुकेश यादव , मुकेश कुमार , राजकुमार यादव , रितेश कुमार पिंकू , प्रमोद कुमार पप्पु, डाo रामपुकार कुशवाहा , डाo चंद्रभूषण, जयलाल राय, मोo नईम अब्दुल्लाह , मोo आसिफ इकबाल , जागेश्वर बैठा , सिया शरण पासवान , रामप्रवेश राय, अंकित कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल है l इस आशय की जानकारी जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस को दी है l जिला राजद प्रवक्ता ने अपना बधाई सन्देश जगदानंद बाबू को भेज कर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए इस पुनीत पहल के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रति आभार भी प्रकट किया है l राजद समस्तीपुर के प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि श्री जगदानंद सिंह जी एक ऊर्जावान व निष्ठावान राजद नेता हैं l वे बेहद मिलनसार, विन्रम, सामाजिक सद्भाव के धनी इंसान हैं l उन्होंने सदैव शोषित-पीड़ित व गरीब-गुरबों के कल्याण के लिए संघर्ष किया हैं l श्री जगदानंद जी एक लोकप्रिय समाजसेवी के साथ-साथ कुशल संगठनकर्ता हैं l सामाजिक न्याय तथा सामाजिक सद्भाव की आन-बान-शान के प्रतीक जगदानंद जी को तहे-दिल से बधाई व ढ़ेर सारी शुभकामनायें दिया । वहीं दूसरी ओर राजद कार्यालय में एक बैठक किया गया जिसमें पूर्व मंत्री श्री जगदानंद सिंह के बिहार प्रदेश राजद का अध्यक्ष बनने पर समस्तीपुर जिला राजद नेताओ ने आज कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय पर राजद कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त करते हुए नए प्रदेश अध्यक्ष को बधाई दी है l बधाई देने वालो में राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , कार्यालय सचिव रोशन यादव , राजद नेता रामविनोद पासवान , प्रमोद राम, सुंदेश्वर राय, जितेन्द्र सिंह चंदेल , दीपक यादव , विजय राय, एहसानुल हक चुन्ने, नवीन कुमार महतो आदि प्रमुख रूप से शामिल है l वहीं दूसरी ओर समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि जगदानंदजी के अध्यक्ष बनने से संगठन को मजबूती मिलेगी l वो एक कुशल संगठनकर्ता है तथा समाजिक सद्भाव के प्रतिक है l नए प्रदेश अध्यक्ष को बधाई देते हुए विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने इस पुनीत पहल के लिए उन्होंने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव , पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी तथा नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव के प्रति आभार प्रकट किया है ।