राजेश कुमार वर्मा संग अमित कुमार
शाहपुर पटोरी/ समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय) । जिले के पटोरी के चकसाहो मिडिल स्कूल के निकट मंगलवार को कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ । शोभा यात्रा में एक ओर जहां लगभग 501 महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर चल रही थी वहीं दूसरी ओर भक्तगण संगीतमय भजनों की धुनों पर नृत्य करते हुए चल रहे थे। सोभा यात्रा में कथा के मुख्य यजमान अदित्य रंजन पूरे परिवार के साथ अपने सिर पर पवित्र श्री रामायण जी लेकर चल रहे थे। इसके बाद दोपहर में कार्यक्रम स्थल पर संगीतमय सुप्रसिद्ध प्रशांत जी महाराज के मुखारविंद से प्रारंभ हुई जिसे सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। आयोजकों ने बताया कि श्री राम कथा का प्रतिदिन वाचन प्रतिदिन दोपहर एक बजे से शाम पाँच बजे तक होगा। आयोजकों ने सभी धर्म प्रेमी बन्धुओं से प्रतिदिन कार्यक्रम में पधार कर कथा श्रवण करने की अपील की हैं। इस दौरान समिति मेमर धर्मेंद्र कुमार, मनोज झा, रघुनाथ प्रसाद चौधरी, संतोष पोद्दार, सुजीत कुमार, बिरजू कुमार, अमरेंद्र कुमार, सिरजु कुमार आदि लोग मौजूद थे।