अपराध के खबरें

समस्त्तीपुर प्रेस क्लब न्यास समस्त्तीपुर के तत्वावधान में पत्रकारों के विभिन्न समस्याओं के निदान के लिये बैठक में लिया गया कई निर्णय


राजेश कुमार वर्मा

समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला। हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्त्तीपुर प्रेस क्लब न्यास समस्त्तीपुर के द्वारा साप्ताहिक बैठक में पत्रकारों के विभिन्न समस्याओं के निदान के लिऐ लिया गया कई महत्वपूर्ण निर्णय । समस्त्तीपुर प्रेस क्लब न्यास समस्त्तीपुर के न्यासी सदस्यों के साथ ही जिले के विभिन्न पत्र पत्रिकाओं से जुड़े हुए पत्रकारों की एक बैठक " मीडिया दर्शन " हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के स्थानीय कार्यालय महात्मा गली, ताजपुर रोड - धरमपुर, समस्त्तीपुर में पत्रकारों पर हो रहे हमले एंव दुर्व्यवहार को लेकर साप्ताहिक बैठक में विस्तार से चर्चा किया गया । बैठक की अध्यक्षता समस्त्तीपुर प्रेस क्लब न्यासी उपाध्यक्ष पत्रकार जयशंकर प्रसाद सिंह ने किया । वहीं बैठक में विषय प्रवेश पत्रकार अनील कुमार श्रीवास्तव ने करते हुऐ कहा कि समस्त्तीपुर प्रेस क्लब भवन को लीज पर लेने की प्रक्रिया शुरू करने के साथ ही सूचना भवन में पत्रकारों को बैठने की व्यवस्था के साथ ही इसे जिला प्रशासन से अतिक्रमण मुक्त कराने की विचार करने का प्रस्ताव सभापति को दिया । इसके साथ ही पत्रकारिता पेशे को पत्रकारों द्वारा बदनाम करने को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहां कि प्रेस क्लब की इसमें क्या भूमिका होगी । पत्रकार प्रवीण कुमार सिन्हा, रमेश शंकर झा, संंजय कुमार, रौशन कुमार चौधरी, अनील कुमार मिश्रा, राजकुमार रौशन, शैयद मंजरुल जमील इत्यादि ने अनील श्रीवास्तव के मंतव्यों का समर्थन करते हुए कहा कि संगठन से जुड़ने के लिए अध्यक्ष सहित पांचों पदाधिकारियों की सहमति जरूरी है । शैयद जमील साहब ने आगे कहा कि पूर्व बैठक में डीपीआरओ कार्यालय द्वारा उर्दू, अंग्रेजी, बांग्ला, मैथिली भाषाओं में निकलने वाली दैनिक समाचार पत्र की अवहेलना की जाती हैं इसे विभाग में मंगाऐ जाने को लेकर पत्र जारी करने की बात कही साथ ही जनसंपर्क विभाग से जो मीडिया कर्मी बंधित है उनकी अनदेखी विभाग के पदाधिकारी सहित बाबू द्वारा किऐ जाने पर घोर नाराजगी जाहिर करते हुए पत्र व्यवहार करने की विचार का प्रस्ताव रखा। इसके साथ ही पत्रकार राजेश कुमार वर्मा ने अपना विचार रखते हुए सभापति को कहा की पत्रकार साथियों को एकता के सूत्र में पिरोने की चेष्टा करने सहित उनके समस्याओं पर विचार करने के साथ ही इस पेशे को बदनाम होने से बचाने की बातें कही । पत्रकार राजकुमार राय ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मोहर, सदस्यता ग्रहण करने वास्ते सदस्यता रसीद बना हुआ है । उन्होंने आगे कहा कि समस्तीपुर प्रेस क्लब न्यास के द्वारा जारी सूची के बाद ही किसी भी पत्रकारों को अपनी सक्रिय भुमिका किसी भी सरकारी कार्यक्रम के साथ ही अन्य समारोह कार्यक्रमों में आने-जाने की ओर ध्यानाकर्षण इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में प्रश्न उठाने को लेकर सभी सदस्यों की एकमत होने और जबाव तलव करने की आवश्यकता पर बल दिया । सभी सदस्यों से आए विचारों पर सभाध्यक्ष ने विचारोपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए सभा को बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उपसचिव, कार्यालय सचिव २० नवम्बर १९ को आवश्यक बैठक न्यास सदस्य विकास कुमार के आवास पर करेंगे । आजकी। बैठक में आए हुऐ मुद्दाओं पर गंभीरता से विचार कर जिला प्रशासन से एंव बिहार सरकार के साथ ही केन्द्र सरकार से सुचना भवन को खाली कराने की मांग करते हुए पत्रकारों को बैठने की सुविधा सुचना भवन मेंं सुनिश्चित कराने की मांग पत्र दिया जाए । इसके साथ ही कहा कि प्रेस क्लब भवन पर जिला प्रशासन द्वारा पैदा किऐ गए विवाद का शीघ्रातिशीघ्र निपटारा करने को लेकर संघर्ष को तेज करने का निर्णय लिया जाऐ साथ ही जिला प्रशासन शहरी एंव मुफस्सिल क्षेत्रों के पत्रकारों को किसी भी प्रकार की सूचना प्रशासनिक स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों की सूचना नहीं दिए जाने पर घोर निंदा के साथ ही आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि इसके लिए अग्रेतर कार्यवाही पत्राचार करने की सहमति जताई । इसके साथ ही सभा में सदस्यों को बताया कि लगातार कई महीने से जिला प्रशासन से मासिक पत्रकार सम्मेलन बुलाने की मांग किया जा रहा है । जिसे जिला प्रशासन द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है । इसके लिए पत्राचार करने के साथ ही अग्रेषित पत्र करने का निर्णय लिया गया । इसके साथ ही विभिन्न प्रकार की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही अगली बैठक में आज के मुद्दों पर किऐ गऐ कार्यवाही के साथ ही बैठक की सूचना ग्रुप के माध्यम से नहीं देकर पर्सनली दूरभाष पर देने का निर्णय लिया गया । मौके पर विभिन्न पत्र पत्रिकाओं के पत्रकार राजकुमार राय, एस०एम० जमील, अनील श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार सिन्हा, रौशन कुमार चौधरी, मो० जमशेद, अनील कु० मिश्रा, मो० नईमुद्दीन, रमेश शंकर झा, संजय कुमार, राजकुमार रौशन, राजेश कुमार वर्मा इत्यादि मौजूद थे । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live