राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
ल० ना० मिथिला विश्वविद्यालय,दरभंगा के सीनेट चुनाव में के० एस० आर० कॉलेज, सरायरंजन, समस्तीपुर के डॉ० विजय कुमार झा लगातार तीसरी बार जीत हासिल किया हैं।
इस अवसर पर माननीय कुलपति डॉ० एस० के० सिंह मैथिली आन्दोलन के डॉ० बैजनाथ चौधरी बैजू स्वामी चीदात्मन, वेद विज्ञान अनुसंधान संस्थान के सचिव स्वामी सत्यानंद जी, उप सचिव, प्रो, पी, के, झा प्रेम ,प्रो, अवधेश झा ,प्रो, विपिन जी, सहित सैकरों शिक्षक ने उन्हें बधाई दी हैं। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा