अपराध के खबरें

ई-किसान भवन में आवंटित की जा रही है अनुदानित दर पर गेहूं, मसूर सहित खेसारी के बीज


राजेश कुमार वर्मा संग ठाकुर वरुण कुमार

कल्याणपुर/समस्तीपुर, ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिला अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के ई-किसान भवन में किसानों को अनुदानित दर पर गेहूं, मसूर एवं खेसारी के बीज का आवंटन किया जा रहा है। हालांकि इलाके में गेहूं की बुआई जोरों शोर से चल रही है, लेकिन मसूर और खेसारी की बुआई लगभग समाप्त हो चुकी है फिर भी बीज का आवंटन हो रहा है। आपको बताते चलें कि कल्याणपुर में अभी कोई भी पूर्णकालिक प्रखंड कृषि पदाधिकारी नहीं है । तत्काल प्रभार में अरुण कुमार चौधरी हैं जिनके परिवार में पूसा प्रखंड भी है। कई किसानों के ओ०टी०पी० नहीं मिलने के कारण उनका बीज आवंटन अधर में अटका हुआ है। बीज वितरण पिछले 10 दिनों से हो रहा है लेकिन अभी भी बहुत किसान इससे वंचित हैं, जिस कारण ई-किसान भवन में किसानों का आना जाना लगा रहता है। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live