अपराध के खबरें

रोसड़ा यू०आर० कॉलेज में ABVP ने अध्यक्ष के साथ ही अन्य पदों के लिए किया पर्चा दाखिल


राजेश कुमार वर्मा संग भोला सहनी

रोषड़ा/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिला के रोसड़ा अनुमंडल अंतर्गत यू०आर०कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रोसड़ा इकाई द्वारा अध्यक्ष – विवेक कुमार उपाध्यक्ष – ब्रजेश कुमार विकास ,महासचिव – संजीत जयसूर्या, संयुक्त सचिव – अनुभव कुमार ,कोषाध्यक्ष – विकास कुमार पोद्दार , काउंसिल मेंबर
1)धीरज कुमार 2)कुमार सौरभ3) राहुल कुमार 4)रिकेश कुमार 5)कुमार आशीष 6)अभिषेक कुमार7)गौरभ सिंह 8)राम सेवक रजक ने पर्चा भरा है।
उक्त मौके पर विश्वविद्यालय संयोजक – विकास कुवॅर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य – अवनीश कुवॅर, पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य _गौरव शर्मा, पूर्व जिला संयोजक – अविनाश वर्णवाल, नगर सह मंत्री – साकेत शर्मा, केशव राजपूत, वैभव रंजन, रामनाथ राय, अभिषेक, सैकड़ों छात्र मौजूद थे ।
बता दें कि विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों के चुनाव के लिए 1 दिसंबर को मतदान डाले जाएंगे और 2 दिसंबर को मतगणना की जाएगी । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live