राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
आज 22 दिसंबर 19 को समस्तीपुर प्रखंड के जितवारपुर निजामत पंचायत के वार्ड संख्या - 07 में "हर घर नल से जल योजना" का शुभारंभ स्थानीय मुखिया शालिनी देवी ने फीता काट कर व नारियल फोड़ कर किया एवं इसकी आधारशिला रखी l वहीं, समारोह में मुखिया ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि 'जितवारपुर निजामत' पंचायत स्मार्ट विलेज बनने के लिए तेजी से कदम बढ़ा रही है। रोज नए नए कार्य का शिलान्यास, नए योजनाओं का उद्घाटन यहां हो रहा है। उन्होनें उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि जल ही जीवन है इसलिए इसका सदुपयोग करें। जीवन अनमोल है लेकिन इस अनमोल जीवन रुपी शरीर को बचाने के लिए शुद्ध जल की जरुरत है। लोगों को शुद्ध जल मिले ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया शालिनी देवी तथा संचालन वार्ड सदस्य उर्मिला देवी तथा धन्यवाद् ज्ञापन सरपंच क्रांति भूषण ने की l
अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में मुखिया शालिनी देवी ने कहा कि हर घर को नल का जल मुहैया कराने के निश्चय को पूरा करने के लिए जितवारपुर निजामत पंचायत कृतसंकल्पित है। पंचायत के हर घर तक शुद्ध जल पहुंचाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर उसपर अमल की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है l उन्होंने कहा कि यह एक शुरुआत है l हमारा लक्ष्य आने वाले समय में पंचायत के प्रत्येक वार्ड के घरों में नल का शुद्ध पानी पहुंचाने का है l साथ ही पंचायत के चहुंमुखी विकास के लिए जन सहयोग की आवश्यकता पर भी उन्होंने बल दिया। मुखिया ने समूचे पंचायत में नियमित जलापूर्ति के लिए चयनित स्थल पर नल जल योजना के माध्यम से आम जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराए जाने की बातें कही। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्थानीय सरपंच क्रांति भूषण ने कहा कि स्थानीय मुखिया शालिनी देवी के दूरदर्शी सोच का परिणाम है कि आज गांव की महिलाओं को शौच के लिए खुले में नहीं जाना पड़ता है और गांव के लोगों को चलने के लिए पक्की सड़कें उपलब्ध हैं। जितवारपुर निजामत पंचायत में पिछले 04 वर्षों से सरकार की योजनाएं सबसे पहले धरातल पर दिखने लगता है इसके लिए मुखिया शालिनी देवी धन्यवाद् के पात्र है । मौके पर सरपंच क्रांति भूषण , वार्ड सदस्य उर्मिला देवी, समाज सेवी प्रेम कुमार राय, विद्याभूषण यादव, जयलाल राय, अरविन्द राय, रामशोभित राय, ललित राय, पप्पू कुमार , कृष्ण कुमार , प्रमोद कुमार एवं सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा