राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
समस्तीपुर में आज सुबह वारिसनगर थाना क्षेत्र के समदड़ी चोर से अज्ञात महिला का अर्ध जली लाश मिली और ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पँहुची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेजा गया ।
लाश बरामदगी के 10 घण्टे बाद घटना स्थल पर पहुंची एफएसएल की टीम ने जांच के लिए कुछ सेम्पल एकत्रित किए ।
जांच के लिए जब एफएसएल की टीम पहुंची तो उस समय अंधेरा हो चुका था घटना स्थल दमदारी चौर में न लाइट थी न ही घटना स्थल को पुलिस द्वारा पहले से चिन्हित भी नही किया गया था ग्रामीणों के मदद से ही एफएसएल की टीम घटनास्थल पर अंधेरे में किसी तरह पहुंच तो गया पर अंधेरे होने की बजह से ग्रामीणों के मोबाइल की रौशनी से ही कुछ सेम्पल लेकर लौट गया । सबसे बड़ी सबाल यह खड़ा होता है कि 10 घण्टे बाद एफएसएल की टीम पहुंची तो लेकिन अंधेरे में कैसी जांच हुई है जांच के नाम पर खानापूर्ति किया गया है । ऐ सोचनीय विषय बन गया है।